खिलाड़ियों को दे रहे, नशे से दुर रहने का सन्देश

0
59

हनुमानगढ़। जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मानस नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान के तहत युथ क्लब द्वारा गांव फतेहगढ़, कमरानी, सुरांवाली, जोरावरपुरा, अमरसिंह वाला, गोलूवाला मण्डी, रावतसर, रामसरा नारायण, करणीसर-सहजीपूरा, 28 पीबीएन सूरतगढ़ सहित अन्य गाँवो व तहसीलों में कब्बडी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया किया गया। इसी के साथ चयनित गांवों में मानस खेलकूद अभियान के तहत कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर कानाराम, उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, सीओ सीटी मीनाक्षी व युथ क्लब सोसायटी के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर नशे के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य करने हेतु यूथ क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह को सम्मान प्रतीक से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दम खम दिखाकर खेलों के प्रति सर्मपण दिखाया। जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि नशे को समाप्त करने का मात्र एक रास्ता जो है खेल। युवा नशे को छोड़कर खेलों से जुड़ेगे तो वह स्वतः ही नशे से दूर होगे और अपने आप को खेलों में व्यस्त रखकर शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनेगे। उन्होने युथ क्लब सोसायटी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि टीम युवा अध्यक्ष मनदीप सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रही है, अन्य युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर इनका सहयोग करना चाहिए।

युथ क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सदमार्ग पर लाकर उन्हे सामाजिक कार्यो से जोड़ना है। यूथ क्लब द्वारा ग्रामीण व जिला स्तर पर रेड़ आर्ट थयेटर, ग्रुप श्रीगंगानगर टीम के नाटक मंचन द्वारा नशा मुक्त हनुमानगढ़ का संदेश नाटिका के माध्यम से दिया जा रहा है। क्लब के सदस्य अपने स्तर पर नाटक का मंचन करवाकर नशे से होने वाली हानियों के लिए प्रति आमजन को जागरूक कर रहे है। इसी के साथ क्लब के सदस्यों द्वारा अपने स्तर पर धनराशि एकत्रित कर पढ़ने वाले बच्चे व आर्थिक अभाव में खेलों से पिछड़ रहे बच्चों का भी सहयोग कर रही है। उन्होने बताया कि क्लब के स्थापना दिवस/सम्मान समारोह पर आर्थिक स्थिति से कमजोर खिलाडियो व पढ़ने वाले बच्चों को युथ क्लब सोसायटी द्वारा 25 जोड़ी जूतों का वितरण नुकेरा, शेरकां, अमरसिंहवाला व कमरानी के खिलाडियों को किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।