-रोटरी क्लब द्वारा ग्रो ग्रीन स्टीकर का विमोचन, वाहनों पर लगाये स्टीकर
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेन्ट्रल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत शुक्रवार को गो ग्रीन स्टीकर विमोचन कर राहगीरों के वाहनों पर स्टीकर लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत, विशिष्ट अतिथि यातायात थाना प्रभारी अनिल चिंदा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट चैयरमैन नरेश गर्ग व क्लब के अध्यक्ष कमल जैन ने की। कार्यक्रम के तहत टाउन जंक्शन रोड़ स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मन्दिर के पास राहगीरों के दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर स्टीकर लगाकर उन्हे जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने रोटरी क्लब सेन्ट्रल की अनुठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी के चलते हम सभी पर पर्यावरण के संरक्षण की जिम्मेवारी और बढ़ गई है। उक्त पहल से युवाओं में भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी । उन्होने बताया कि भविष्य में अगर कोरोना ऐसी अन्य वैश्विक महामारी आती है तो आज का किया पर्यावरण संरक्षण हमारे लिये जीवनदायी होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात थाना प्रभारी अनिल चिंदा ने बताया कि आज पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है। अगर हम वृक्षों को बचाने में सफल हो गए तो हमें कभी महंगी ऑक्सीजन खरीदने की जरूरत नहीं पडेगी। उन्होंने बताया कि शहर की अन्य संस्थाओं को रोटरी क्ल्ब से प्ररेणा लेकर पर्यावरण सरंक्षण हेतु कदम उठाने चाहिए और शहर को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि अंतर्राराष्ट्रीय रोटरी क्लब पिछले काफी अर्से से क्षेत्र में समाजसेवी कार्यों में प्रयासरत है और भविष्य में मानवता की सेवा में अग्रसर रहेगा। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अब पर्यावरण संबंधी जागरूकता मुहिम की शुरूआत की गई है। उन्होने बताया कि ग्रो ग्रीन का मुख्य उद्देश्य हरा भरा हनुमानगढ़ करने के साथ साथ आमजन को हवा और पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार करना है, जिससे शहरवासी स्वस्थ व निरोगी रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चैयरमैन नरेश गर्ग ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर क्लब सचिव बलजिन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष आशु गर्ग, डॉ. केएल गर्ग, कर्नल राजेन्द्र शर्मा, जेपी गर्ग, हेमन्त गोयल, सुरेन्द्र सैनी, हरपालराय गर्ग, डॉ. सतीश नागपाल, डॉ. पीसी बंसल, अतुल गुम्बर, रमेश गर्ग, वीरेन्द्र गोयल बब्बी, रोट्रैक्ट क्लब से दिपांशु गोयल, नवनीत खत्री, पारस गर्ग, पारस जैन व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।