कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए शाहपुरा में महिला पार्षद का नवाचार

487

पार्षद अपेक्षा भरत सनाढ्य ने अपने वार्ड में किया सेनेटाइजेशन

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाडा जिले की शाहपुरा नगरपालिका में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक महिला पार्षद ने नवाचार किया है। शाहपुरा नगरपालिका द्वारा प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइजेशन का कार्य करवाना प्रारम्भ किया गया है, इसी क्रम में जब आज वार्ड 15 गांधीपुरी में पालिका के सफाईकर्मी सेनेटाइजेशन करने गाडी लेकर पंहुचे तो यहां स्थानीय पार्षद अपेक्षा भरत सनाढ्य ने नवाचार करते हुए कोरोना ग्रसित परिवार के घर के बाहर पहुंच कर स्वयं अपने हाथों से पूरे घर को सेनेटाइज़ किया व कोरोना जागरूकता का सन्देश भी दिया। उन्होंने कहा की महामारी के इस दौर में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री के दो गज दूरी मास्क है जरूरी के मंत्र को याद भी दिलवाया। पार्षद ने सभी वार्ड वासियों से अपील भी की वे सावधानी रखें, हाथों को अच्छे से बार बार धोये, और जितना हो सके उतना घर में ही रहे तथा राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।