संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में शनिवार को भगवद् गीता जयंती मनाई गई एवं संस्कृत भारती भीलवाड़ा की ओर से गीता जयंती के पावन अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में गीता जयंती का आयोजन हुआ। संस्कृत भारती द्वारा प्रतिवर्ष गीता जयंती को उत्सव के रूप में मनाया जाता है इस बार अभियान स्वरूप विद्यालयों में गीता के पन्द्रहवें अध्याय पुरुषोत्तम योग का सामूहिक पाठ करवाया गया।और छात्राओ से गीता के उपदेशों का पालन कर एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने और सही परिप्रेक्ष्य में मानवता की सेवा करने का आह्वान किया गया। प्राचार्य डाँ.ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि गीता पवित्र ग्रंथ, भगवद् गीता के जन्म का प्रतीक है। उन्होंने से बेहतर और समग्र जीवन जीने के लिए भगवद गीता के दिखाए मार्ग को अपनाने पर जोर दिया। छात्राओ सहित महाविद्यालय स्टाँफ ने भी समारोह में भाग लिया और भगवत गीता के श्लोकों का पाठ किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना व कर की गई। कार्यक्रम के दोरान परमेश्वर कुमावत बालकृष्ण जोशी, बंशीलाल छीपा, नटवर शर्मा, लेखराज पाराशर, पूर्णा पारीक सहित शिक्षक और छात्रायें उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।