चक  सिलेट और क्वान की डो  मार्शल आर्ट खेल में छात्राओं ने पदक जीते

0
132
श्रीगंगानगर  के गुरु नानक खालसा कॉलेज में चल रहे  महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पंचक  सिलेट और क्वान की डो  मार्शल आर्ट खेल में सादुल शहर कॉलेज की छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। खेल प्रभारी और मुख्य कोच देवेंद्र राजपूत ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय और खालसा कॉलेज के लगभग 20 खिलाड़ियों ने  इस प्रतियोगिता में भाग लिया  । जिसमें रमनदीप, शीतल नागर, पूनम , मुन्नी ,  हरमन,खुशी भूतना ने स्वर्ण पदक , सरोज , कंचन और रमनदीप कौर ने रजत पदक,मुस्कान आदि ने कांस्य पदक जीतकर कॉलेज और सादुलशहर नाम रोशन किया विजेता खिलाड़ियों का सादुलशहर पहुंचने पर  राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य अनीता शर्मा , सीबीईओ रामानुज शर्मा , एसीबीओ सुनील चौधरी , खालसा कॉलेज के मोहर सिंह सिद्धू और देव स्पोर्ट्स क्लब के डारेक्टर देवेंद्र राजपूत द्वारा स्वागत किया गया । गौरवतलब की बात है कि सादुलशहर के लगभग 10 खिलाड़ी अभी तक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इस साल चयन हो चुके हैं । प्राचार्य अनीता शर्मा ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी देव स्पोर्ट्स क्लब में देवेंद्र राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।