राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जीता गोल्ड मेडल

0
371
चूरू के राजलदेसर में 65 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं हनुमानगढ़ जिले की छात्राओं द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रविवार को जंक्शन के बस स्टैंड पर पहुंचने पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने किया स्वागत छात्राओं को फूल माला और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया और मिठाई भी खिलाई गई जानकारी के अनुसार प्रशिक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि चूरू के राजलदेसर में 65 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय 22 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की गई जिसमें 33 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में आठ गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल 2 ब्राउन मेडल और 57 अंक बनाकर पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में 2 गोल्ड मेडल तीन ब्राउन मेडल तथा पूरे राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर कमल होटल के संचालक सुधीर कासनिया व मालवा स्कूल के चेयरमैन मलकीत सिंह मान, ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया बालिका की प्रधानाचार्य स्नेह लता गावा व गीता भाभू, माया परिहार,व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से प्रतिनियुक्त जनक सिंह, शारीरिक शिक्षक अंग्रेज सिंह,जसवंत सिहाग, लखबीर सिंह लक्खा, बबलू मोठसरा, वेद प्रकाश, भीम सियाग, शर्मिला, इंदु बाला ललिता अन्य स्कूल का स्टाफ उपस्थित था

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।