अंधविश्वास के भेंट चढ़ी लड़की, शरीर पर 6 जगह गरम चिमटे से जलाया

0
660

पाली: मानसिक रोग से ग्रसित महिला में भूत-प्रेत की बात कह जोधपुर के ही एक भोपे ने इतनी दरिंदगी कर दी की उसके मुंह में गरम चिमटा तक डाल दिया। इतना ही नहीं सीने और ललाट के साथ ही शरीर में 6 जगह गरम चिमटे दागे गए। जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया। पाली जिले के घुमटी गांव निवासी 25 वर्षीय महिला की पिछले 15 दिनों से मानसिक स्थिति सही नहींं थी।

इस पर परिजन उसे जोधपुर एमडीएम अस्पताल ले गए। जब महिला के परिजनों को लगा की उसकी हालात अब भी सही नहीं है तो रिश्तेदारों के कहने पर जोधपुर में ही रहने वाले भोपे के पास ले गए, जहां उसने महिला में भूत-प्रेत की बात कहीं। एक रात महिला को वहां रखा और भूत-प्रेत उतारने के नाम पर पहले महिला के मुंह में और बाद में सीने व ललाट के साथ ही हाथ पर गरम चिमटे दाग दिए। इससे महिला के शरीर में इंफेक्शन हो गया और तबीयत खराब होने लगी। इस पर परिजन उसे पाली ले अाए और बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अंधविश्वास ले सकता था जान
महिला साइकोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थी। रिश्तेदारों के कहने पर महिला को जोधुपर में ही रहने वाले भोपे के पास लेकर गए। भोपे ने भूत-प्रेत उतारने के नाम शरीर में 6 जगह गरम चिमटे दाग दिए थे और इसकी वजह से इंफेक्शन फैल गया था।

अंधविश्वास के चलते महिला की हालात अधिक बिगड़ गई थी। महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है अब उसकी हालात भी स्थिर है। कानूनी सलाह के लिए भी परिजनों से बातचीत की गई, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया है। -डॉ. दलजीतसिंह राणावत, मानसिक रोग विशेषज्ञ, बांगड़ अस्पताल, पाली

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं