संवाददाता भीलवाड़ा। घूमर कला एवम शिक्षा सेवा संस्थान का ,16 वाँ वार्षिकोत्सव टशन 2020 उत्साह ओर उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि संस्थान के कोरियोग्राफर विक्रान्त अमरवाल के निर्देशन में इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते टशन को बिना दर्शकों के वर्चुअल, प्लेटफार्म पे कराया गया। कार्यक्रम में मिस भीलवाड़ा एवम मिस्टर भीलवाड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमे सीमित प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में मिस भीलवाड़ा प्रथम सुमन जीनगर , मिस भीलवाड़ा द्वितीय आरु नामा भीलवाड़ा तृतीय प्रियांशी शर्मा , एवम मिस्टर भीलवाड़ा प्रथम अनुराग वर्मा ,मिस्टर भीलवाड़ा द्वितीय आनंद जादू, मिस्टर भीलवाड़ा तृतीय विश्व बंधु सिँह राजावत रहे । प्रतियोगिता के निर्णय के लिए यूट्यूब लाइक्स के साथ रैंप वॉक का प्रयोग किया । साथ ही मॉडलिंग के क्यूट बेबी भीलवाड़ा में आव्या सिंह प्रथम रही, मास्टर भीलवाड़ा रुद्र प्रताप सिंह, प्रिंस ऑफ भीलवाड़ा दक्ष कुर्दीया , प्रिंसेस ऑफ भीलवाड़ा की भव्या शर्मा विजेता रही ।निर्णायक के रूप में आशीष उपाध्याय, निखिल बारु मोजूद रहे । टशन में संस्थान के प्रतिभागी जतिन भारद्वाज, तुषार पारख, जितेंद्र शर्मा, रतन सालवी, ज्योति व्यास , अक्षिता व्यास, भव्या शर्मा, अक्षत जैन, दिव्यांशु माहेश्वरी, अभिषेक , रोहित , शुभम, अक्षय, शंकर, शिवानी, अंजली , टीना, प्रभा,विनीता, अंकित, यश आदि सभी मेम्बर ने टशन में प्रस्तुति दी। और साथ ही जाने वाले साल को सलाह करते हुए आने वाले साल 2021 के स्वागत में समस्त दुनिया के लिये सुख शांति की प्रार्थना की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।