उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कुसम्ही कला गांव ( Ghazipur Triple Murder) में रविवार रात को ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। परिवार का छोटा बेटा जब घर पहुंचा तो उसने देखा की माता-पिता व भाई के शव सामने पड़े थे। यह देख उसकी चीखें निकल गईं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया- देर रात 2 बजे ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। हत्या क्यों हुई और किसने की इसकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया- मुंशी बिंद (45), उनकी पत्नी देवंती बिंद (40) और बेटे रामाशीष (20) के गले पर गहरे घाव हैं। प्राथमिक जांच में गला रेतकर हत्या की बात सामने आई है। वारदात के समय यही 3 लोग घर में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं संदीप थापर, जिनको निहंगों ने तलवार से काटा, वायरल हुआ दर्दनाक वीडियो
रविवार की रात गांव निवासी मुंशी बिंद व उनकी पत्नी देवती बिंद झोपड़ी में सो रहे थे, जबकि बड़ा बेटा रामअशीष बरामदे में सो रहा था। बदमाशों ने रात में तीनों की गला रेतकर हत्या कर दी। छोटा बेटा आशीष पड़ोस में तिलकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम देखने गया था। वह लौटा तो पिता- मा व भाई की हत्या देख चिल्ला पड़ा। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ये भी पढ़ें: BMW Accident: नेता का बेटा नशे में, तेज रफ्तार…महिला की मौत, अब मुंबई में पुणे जैसा केस
प्रेम प्रसंग बनी हत्या की वजह
पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर जांच की। बताया जा रहा है कि छोटा बेटा नाबालिग है, उसका पड़ोस की किशोरी से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। पंचायत में तय हुआ कि दोनों परिवार आपने अपने बच्चों को संभालेंगे। दोनों को मिलने नहीं देंगे। इसके बाद भी मिलना जारी रहा। अंदेशा है कि हत्या इसी वजह से हुई है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है।
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…
गांव के लोगों का क्या है कहना?
गांव में मृतक मुंशी बिंद का घर घनी आबादी से थोड़ा हटके है। दूसरे घर करीब 40 मीटर की दूरी पर हैं। मुंशी मुंबई में रहकर काम करते थे। कुछ दिन पहले ही वह घर आए थे। उनका बड़ा बेटा रामाशीष 12वीं में पढ़ाई करता था। ग्रामीणों का कहना है कि रात में घटना के बारे में उन्हें तब पता चला जब छोटे बेटे आशीष ने चिल्लाना शुरू किया। सभी दौड़कर आए तो देखा तीनों की लाश पड़ी है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।