गोवंश के नेत्रों की बीमारियों का निःशुल्क उपचार कर दिला रहे है छुटकारा

628
-श्री गौशाला सेवा समिति में दो दिवसीय गौ माता नेत्र ज्योति आप्रेशन कैम्प आयोजित
हनुमानगढ़। श्री सिद्धेश्वर स्वास्थ्य सेवा समिति एवं विश्व धर्म चेतना मंच के बैनर तले गोवंश कै नेत्रों का निशुल्क उपचार कर उन्हें एक नई जिंदगी देने का सराहनीय प्रयास भादरा निवासी संजय शर्मा की टीम द्वारा किया जा रहा है। टीम का मकसद यह है कि गोवंश को नई रोशनी मिले ताकि वह संसार को देख सकें। उनकी टीम ने हनुमानगढ़ जिले के 60 एवं प्रदेश के 75 से अधिक गोवंश के नेत्रों का आप्रेशन कर रोशनी प्रदान की जा चुकी है। इस पर होने वाला खर्च भी वह स्वयं वहन करते है। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ की श्री गौशाला सेवा समिति परिसर में दो दिवसीय गौ-माता नेत्र ज्योति आप्रेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम के डा. गौरव शर्मा, डा. भुवेश सुथार, संजय भवारिया, सुनील शर्मा, जसवंत नेहरा, लोकेश शर्मा, डॉ रामकुमार शर्मा ने 4 गायों के नेत्रों का आप्रेशन कर नई रोशनी प्रदान की। श्री गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्र हिसारिया ने श्री सिद्धेश्वर स्वास्थ्य सेवा समिति एवं धर्म चेतना मंच की सराहना करते हुए कहा कि गो सेवा से अधिक पुण्य और किसी कार्य में नहीं मिलता और यह समिति गौ सेवा में निरंतर कार्य कर रही है जोकि हनुमानगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संजय शर्मा की टीम ने बेजुबान गोवंश के नेत्रों की बीमारियों को दूर कर रोशनी प्रदान की अनुठी मिसाल कायम की है। टीम के डा. गौरव शर्मा ने बताया कि भादरा के संजय शर्मा के नेतृत्व में यह पुनीत कार्य श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि स्वामी गुरूवानंद तिरूपति की प्रेरणा से कर रहे है। संजय शर्मा ही दवाईयों का खर्च देते है। गौशाला समिति या गोपालकों से इसका खर्च नहीं लिया जाता। ज्ञात रहे कि बीमार गोवंश की सेवा के लिये रामनिवास जिंदल के नेतृत्व में 15 से 20 गोसेवक नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।