भारत सरकार केंद्र से मान्यता मिलना संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि- तरुण विजय

0
113

हनुमानगढ़। केंद्र सरकार से संबद्ध अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में संचालित बीसीए संकाय को मान्यता प्रदान की है। खास बात है कि इससे पूर्व कॉलेज में बीसीए को राज्य सरकार व महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर से मान्यता प्राप्त थी। केंद्र सरकार से मान्यता मिलने से युवाओं को विदेश में नौकरी मिल सकेगी। केंद्र सरकार से मान्यता मिलने की खबर मिलते ही कॉलेज कैंपस में खुशी की लहर दौड़ गई।
बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय व चेयरमैन आशीष विजय ने स्टाफ और स्टूडेंट्स को मिठाई खिलाई। सबने एक-दूसरे को बधाई दी। डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में यूथ को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाते रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज एकमात्र निजी कॉलेज हैं जहां पर एक साथ 250 स्टूडेंट्स के लिए वातानुलित कंप्यूटर लैब कक्ष है। प्रबंधन हमेशा तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहता है। केंद्र सरकार से मान्यता मिलने से यूथ को काफी फायदा होगा। चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि कम्यूटर युग है। इसलिए कम्प्यूटर शिक्षा सर्वाेपरि है। अब तक उक्त संकाय से निकले करीब 200 से अधिक स्टूडेंट्स को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में जॉब कर रहे हैं। केंद्र सरकार से मान्यता मिलना खुशी की बात है। वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहाकि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंधन शुरू से ही यूथ की जरूरतों के मुताबिक संकायों पर फोकस करता रहा है। बीसीए भी एक हिस्सा है। प्रशासक परमानंद सैनी ने कहाकि केंद्र सरकार से मान्यता मिलना खुशी की बात है। इससे यूथ को बेहद लाभ मिलेगा। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में साइंस फैकल्टी की समुचित व्यवस्था है। बीसीए के बाद स्टूडेंट्स के लिए एमएससी कोर्सेज की व्यवस्था है ताकि स्टूडेंट्स को अन्यत्र नहीं जाना पड़े। इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।