वैक्सीन लगवाएं, जिंदगी बचाएं जागरूकता नारों के साथ नगर में वाहन रैली

400

कोरोना से बचने का यही इलाज है बचाव और सावधानी

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों सफाई कर्मचारियों पुलिसकर्मियों के साथ जागरूकता वाहन रैली नगर पालिका कार्यालय से शुरू होकर नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए गली मोहल्ले व चौराहे से होते हुए नगर पालिका परिसर पहुंची जहां अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आप अपने अपने क्षेत्र में जाकर आम जनता को वैक्सीन लगवाएं, जिंदगी बचाएं जागरूकता टेंप्लेट वितरण करें इस मौके पालिका कर्मचारी शंभू सिंह, ओम प्रकाश कामड , वीरेंद्र ,सुनील, जमनेश जीनगर सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।