-एसबीआई ने ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान 82 लाभार्थियों को वितरित किये 5 करोड़ से अधिक के ऋण
हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि जनरल मैनेजर अरविंद कुमार सिंह, डीजीएम सुशील कुमार, एजीएम बच्चन सिंह मीणा थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान 82 लोगों को 5 करोड़ 5 लाख के ऋण वितरण किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि जिले मैं भारतीय स्टेट बैंक उत्कृष्ट कार्य करते हुए आमजन को राजकीय योजनाओं से लाभान्वित करवा रहे हैं जोकि सराहनीय है। उन्होंने ऋण मिलने वाले लाभार्थियों को अपना कारोबार शुरू कर उक्त सहायता को आजीविका कमाने में उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हुनरमंद लोगों को अपना रोजगार स्थापित कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें ऋण प्राप्त करके हुनरमंद अपना कारोबार शुरू कर रहें हैं। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि लाभार्थी सरकार की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त ऋण को अपनी सफलता की कुंजी समझें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एजीएम अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा रोजगार के अधिकतम अवसरों के सृजन की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों का मुख्य उद्देश्य यही है कि असंगठित क्षेत्र के लोगों को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि बैंक आमजन को लोन उन्हें अपनी आजीविका कमाने के लिए सहायता करता है और अगर व्यक्ति अपना लोन समय पर चुकाएगा तो बैंक उन्हें बड़ा व्यापार शुरू करने के लिए भी सहयोग करेगा। जिले में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को विभिन्न ट्रेड़ों में प्रशिक्षित कराया जा रहा है, ताकि वे अपने हुनर के बल पर अपनी आजीविका चला सकें तथा आत्मनिर्भर बन सकें। डीजीएम सुशील कुमार व एजीएम बच्चन सिंह मीणा ने स्वयं सहायता समूह की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, बैंकों की अन्य ऋण योजनाओं के साथ सामाजिक सुरक्षा स्कीम की भी विस्तृत जानकारी दी गई। मंच संचालन करते हुए राजवीर कौर एवं मनीष अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को आरोग्य प्लस योजना के तहत 11 लाख, ट्रैक्टर लोन के तहत 3 लाभार्थियों को 18 लाख, सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत 9 लाभार्थियों को 9 लाख की सहायता, पीओपी योजना के तहत 5 लाभार्थियों को डेढ़ लाख, केसीसी के तहत 52 लाभार्थियों को 456 लाख, एसएमई योजना के तहत 22 लोगों को 8 लाख की सहायता के ऋण वितरण किए गए है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य प्रबंधक दिलीप कुमार सैनी व आर एस बेरवा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।