डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। दक्षिण कोरिया ने बुधवार को ग्रुप एफ के मुकाबले में उसे 2-0 से हराया। दोनों गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम (90+2वें ओर 90+6वें) में हुए। जर्मनी ग्रुप में मैक्सिको से भी हार गया था। उसे एकमात्र जीत स्वीडन पर मिली थी।
जर्मनी पहली बार किसी एशियन देश से हारा है। हालांकि, वर्ल्ड कप से बाहर होने की उसकी कहानी इस हार से कुछ देर पहले ही लिखी जा चुकी थी। दरअसल, इस मैच से पहले जर्मनी 3 अंक लेकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर था। स्वीडन के भी इतने अंक थे। दोनों के गोल डिफरेंस बराबर थे। यानी, जर्मनी को प्री क्वार्टर में पहुंचने के लिए दक्षिण कोरिया को उसी अंतर से हराना था, जिस अंतर से स्वीडन, मैक्सिको से जीते।
ऐसा होने पर वह टॉप-2में बना रहता। पर स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हराया। उसने 3-0 की बढ़त 74वें मिनट तक ही ले ली थी। यह उसकी बढ़त का ही दबाव था कि जर्मनी ने 0-0 की बराबरी के बावजूद आखिरी 20 मिनट में अपनी पूरी ताकत गोल करने में झोंक दी। डिफेंडर के साथ-साथ गोलकीपर भी अपनी पोजीशन छोड़ दक्षिण कोरिया के हाफ में जा पहुंचे। पर कोरिया ने उसे गोल नहीं करने दिया। इतना ही नहीं उसने दो गोल भी ठोक दिए। ये गोल किम यंग ग्वोन और सोन हियूंग मिन ने किए। जर्मनी टीम अपने ग्रुुप में चौथे नंबर पर रही। यह जर्मनी का 80 साल में वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में सबसे खराब प्रदर्शन है।
डिफेंसिव माइंडसेट
मैच में 60% वक्त जर्मनी ने गेंद पर नियंत्रण रखा, लेकिन गोल नहीं कर पाए। जैसे-जैसे दूसरे मैच में स्वीडन की स्कोरलाइन बढ़ी, इधर जर्मनी की हड़बड़ाहट बढ़ी। मैच फिसला।
खराब पासिंग
मैच में जर्मनी की पासिंग खराब रही। वह कोरियाई डिफेंस बिखेर नहीं पाया। आपस में कोऑर्डिनेशन भी खराब रहा। कोरिया का दूसरा गोल इसका सबूत था।
कोरियाई कीपर
कोरियाई गोलकीपर जो ह्योनवू ने शानदार गोलकीपिंग कर जर्मनी से मौके छीन लिए। उन्होंने मैच में 26 शॉट्स रोके। इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
कर्स ऑफ द चैंपियन
अब तक सिर्फ दो बार चैंपियन टीमें अपना खिताब बचा सकी हैं। 1938 में इटली और 1962 में ब्राजील। जबकि 6 बार चैंपियन टीमें अगले वर्ल्डकप में पहला राउंड भी पार नहीं कर पाईं। इटली 2 बार और जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और ब्राजील 1-1 बार।
ये भी पढ़े:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- रिलीज हुआ सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, फिर बीजेपी पर बरसा विपक्ष
- 2019 के चुनाव से पहले पीएम मोदी की जान को खतरा, बदली गई सुरक्षा गाइडलाइंस
- बेहद कमजोर है जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क का ये नया गाना, Video
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं