उत्तराखंड की धरती के महान सपूत थे जनरल रावत

0
299
-उत्तराखंड विकास समिति ने दी जनरल रावत को श्रद्धांजलि
हनुमानगढ़। उत्तराखंड विधानसभा ने हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को शुक्रवार को उत्तराखंड विकास समिति हनुमानगढ़ द्वारा श्रद्धांजलि दी तथा उनकी स्मृति में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा। समिति अध्यक्ष व पार्षद हेमसिंह ने कहा कि जनरल रावत के निधन को देश के लिए ‘अपूरणीय क्षति’ बताते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड को विशेष रूप से आघात पहुंचा है । उन्होने कहा कि सेना के सर्वाेच्च अधिकारी होने के साथ ही वह विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी थे और उत्तराखंड से जुड़े सभी मुद्दों पर विशेष रूचि लेते थे । समिति पूर्व अध्यक्ष हरीश चमोली ने कहा कि जनरल बीएस रावत उत्तराखंड की धरती के महान सपूत थे और उनके निधन की भरपाई निकट भविष्य में हो पाना असंभव है । उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो हर व्यक्ति हासिल नहीं कर सकता और अंत तक वह राष्ट्र की सेवा में लगे रहे। उन्होने कहा कि जनरल रावत की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए बद्रीनाथ धर्मशाला के पास उनके नाम से चौक बनाने के लिये समिति प्रयास करेगी। इस मौके पर संजय रावत ,मंगल सिंह जयाडा, पूर्ण सिंह रौतेला, धीरज सिंह नेगी, मनोज सिंह, विपिन रावत, नंदू फुलेरा ,श्याम सिंह रावत, पिंटू, चंद्र सिंह ओली, दौलत सिंह रावत, हरीश तिवाड़ी सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।