हनुमानगढ़। स्वर्णकार समाज हनुमानगढ़ की साधारण सभा की बैठक टाउन सोनी मार्केट आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने पूर्व में बनाई गई कार्यकारणी भंग करते हुए नई कार्यकारणी का गठन किया। बैठक में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ जन, युवा मौजूद थे। बैठक में सभी सदस्यों ने आरोप लगाये कि सात साल पहले मनमोहन सोनी के कार्यकाल में सभी सदस्यों से आईडी कार्ड शुल्क लिया गया था जिसका कोई लेखा जोखा या आईडी सदस्यों को उपलब्ध नही हुई जिसका सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया व उक्त मुद्दे का समाधान करवाने व उक्त आईडी कार्ड की राशि पुनः समाज को दिलवाने का निर्णय लिया गया। पूर्व अध्यक्ष कैलाश सोनी जी द्वारा अवगत करवाया गया की उनके कार्यकाल में मनमोहन सोनी मोसून से समाज के रुपए लेने का प्रयास किया गया था ।
उनको कई बार बैठक में बुलाया गया लेकिन वह नहीं आए और ना ही समाज के रुपए जमा कराए गए, वर्तमान अध्यक्ष के बुलाने पर भी वह आज की बैठक में नहीं आए लेकिन उनके प्रयास से कुछ राशि जमा करवा ली गई है और जो बकाया राशि है उस पर समाज की अलग से कमेटी बना कर हिसाब लिया जायेगा तथा कुल रुपए समाज में जमा करवाएं जायेंगे अगर फिर भी समाज के रुपए नही दिए गए तो जल्दी ही समाज की सहमति से उचित कार्यवाही का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से जगदीश सोनी धूपड़, भागीरथ सोनी सहदेव, रघुवीर सोनी जोड़ा, सुलखन सिंह मोसुन, विजय सोनी जोड़ा, ओम सोनी धूपड, कैलाश सोनी कड़ेल को संरक्षक, उपाध्यक्ष अनिल सोनी जोड़ा, महासचिव महेश सोनी सहदेव, कोषाध्यक्ष जैकी सोनी सहदेव, प्रचार मंत्री हरीश सहदेव को बनाया गया।
अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने पिछले कई सालों से अटका हुआ कार्य पूर्ण करते हुए सभी सदस्यों को आईडी कार्ड बनवाकर वितरित किये गये। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विनोद धुपड़, मुरली जांगलवा, रामेश्वर सोनी, विनोद सहदेव, नीटू जोड़ा, पप्पू सहदेव, नवीन जोड़ा, अमित रोड़ा,कालू डांवर,राम सोनी,ऋतिक सोनी, सीताराम कड़ेल ,संजय धुपड, पवन ढला, छोटू सोनी, प्रेम जांगलवा, गोविंदा तोसावाड, प्रेम कड़ेल ,अरविंद धूपड़, बलवंत सहदेव, रामचंद्र मोसून,सुभाष भुण, रामस्वरूप जोड़ा,भारती सोनी समस्त स्वर्णकार समाज हनुमानगढ़ मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।