हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ की साधारण सभा की बैठक टाउन नगरपरिषद सभागार में सभापति गणेशराज बंसल की अध्यक्षता में समपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष बलराज सिंह दानेवालिया के नियुक्त होने पर विभिन्न पार्षदों ने स्वागत किया। बैठक में अनेकों एजेण्डों को कांग्रेस के पार्षदों ने अपने बहुमत से पारित किया। नेता प्रतिपक्ष बलराज सिंह दानेवालिया ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व आयुक्त पूजा शर्मा को ज्ञापन देकर कुछ एजेण्डों पर असहमति जताई। ज्ञापन में बताया कि कार्य सूची नं0 1 में प्रस्तावित भू-पट्टियों आवंटन एवं नियमन पर विचार दिमर्श किया गया। निष्पादित नियमों के तहत आगे की भूमि सड़क छोडकर नियमित की जा सकती है। किंतु 1994 से लेकर 2019 तक के उन सभी प्रकरणों जो न्यायालयों में विचाराधीन है या जिन पर विवाद चल रहा है। उन पर हमारी असहमति है। कार्य सूची न० 2 में नामान्तरणों का सरलीकरण एवं नगर परिषद् कार्यालय से कतिपय गुमशुदा फाईलों के नामान्तरण पर विचार विमर्श किया गया महोदय नामान्तरणों के सरलीकरण में हमे कोई आपत्ति नहीं है। किंतु 1994 से लेकर 2019 तक जो फाईले विवादित एवं न्यायालय में विचाराधीन है। उन सभी पर हम सभी पार्षदों को आपत्ति(असहमति) है। इन सभी में हमें न्यायालय की अवहेलना ( कोर्ट ऑफ कन्टेम्पट) की आशंका है। कार्य सूची न0 5 में नगर परिषद द्वारा आवटित भूमियों की शर्ते पूरी नहीं किये जाने पर आवंटन निरस्त किये जाने पर विचार विमर्श किया गया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।