महिला अधिकार फाउंडेशन द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

342

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित तिलक मेमोरियल चिल्ड्रन सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को महिला अधिकार फाउंडेशन द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वामी ने की। प्रतियोगिता में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होने बताया कि कक्षा 12 के बाद बच्चे कही भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेगे तो सामान्य ज्ञान सबसे जरूरी होगा इसलिये इनमे अभी से सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता आयेगी तो भविष्य में सहायता मिलेगी। प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं की सावित्री प्रथम, मनीषा द्वितीय और हीना तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में तिलक मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के निदेशक पवन शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी, किरण सुखविंदर कौर ने विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।