एनपीएस स्कूल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
349

हनुमानगढ़। जंक्शन के एनपीएस स्कूल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसीपल जसविन्द्र सोढ़ी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी तो वही सीनियर कक्षाओं के बच्चों ने पंजाबी, राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक छंटा बिखेरी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया ने कहा कि एनपीएस आज वटवृक्ष के रूप में खड़ा है इसके पीछे सालों से इसे सिंच रहे शिक्षक व प्रबंध समिति के पदाधिकारी है। उन्होने कहा कि इस संस्था को आज इस मुकाम पर पहुचाने में संस्थापक सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है। वर्तमान में एनपीएस के बच्चे पूरे भारत में अलग अलग क्षेत्रों में विख्याती प्राप्त है और वह विद्यालय या जिले की नही बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंसीपल जसविन्द्र सोढ़ी ने कहा कि संस्था पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि संस्था इस मुकाम पर है। उन्होने कहा कि संस्था में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवाहरिक ज्ञान में भी निपूर्ण बनाने के लिए अनेकों सेमीनार व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि जरूरी नही हर बच्चा डॉक्टर व आईपीएस बने सभी बच्चों में अलग अलग प्रतिभा होती है और उसी प्रतिभा को पहचानने के लिए संस्था अलग अलग माध्यमों से उन्हे परिपूर्ण बनाने का प्रयास करती है। उन्होने बताया कि वर्तमान में विद्यालय जिस मुकाम पर है उसमें जिला कलक्टर नथमल डिडेल, उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग, संस्था निदेशक अजय गर्ग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, संस्थापक सदस्य राधेश्याम हिसारिया, आर नागपाल व विशेष योगदान है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं