ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा जनरल ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

0
421

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा जनरल ईडीपी ( साबुन व सर्फ मेकिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद एलडीएम राजकुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेमसिंह पथरी द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण में महिलाओं को साबुन, सर्फ, वाशिंग पाउडर व क्लीनिंग वाशिंग फार्मूला तथा ठोस साबुन बनाने के बारे में सिखाया। महिलाओं को इस तरह के प्रशिक्षणों का लाभ उठाकर अपने खाली समय का सदुपयोग कर परिवार की आय बढ़ाने तथा स्वयं के घर पर इस्तेमाल करके अपने घर खर्च में भी कमी करें। एलडीएम राजकुमार ने महिलाओं को समझाया कि वह किस प्रकार किसी भी कार्य को स्वरोजगार में बदल सकती है। उन्होंने महिलाओं को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों की सफाई, रख-रखाव व भंडारण के बारे में भी सिखाया गया। उन्होंने इनकी पैकिंग पर ध्यान केंद्रित कर व्यवसाय को आगे बढ़ाने की उपयोगिता के बारे में भी बताया।

निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने सफल प्रशिक्षण समपन्न करवाया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमल कौर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क युनिफॉर्म व आवासीय सुविधा देकर प्रशिक्षण दिया गया है। जल्द ही आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वूमेन्स टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफट टॉयज आदि आरम्भ किये जायेगे, प्रशिक्षण लेने की इच्छुक युवक युवति अपना रजिस्ट्रैशन करवा सकते है।  इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, अटेन्डर महेन्द्र कुमार, सुरज व संस्थान  के अन्य सदस्य भी मौजूद थें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं