राजस्थान: मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, CM गहलोत ने अपने पास रखे 9 विभाग

0
380

जयपुर: राजस्थान को अपने मंत्रियों के विभागों का काफी लंबा इंतजार करने के बाद उनके विभागों का ऐलान कर दिया गया। 11 दिसंबर को नतीजे आने के बाद कौन होगा मुख्यमंत्री की पहले 5 दिन तक लम्बी बहस चली उसके बाद अशोक गहलोत को एक बार फिर से राजस्थान की कमान दी तो वहीं कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद उनके विभागों को लेकर राजस्थान की जनता को इंतजार करना पड़ा।

खैर, लंबे इंतजार के बाद राजस्थान के 23 में से 19 मंत्रियों को उनका विभाग सौंप दिया गया है। आपको बता दें, मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने पास वित्त और गृह मंत्रालय समेत 9 मंत्रालय अपने पास रखा जबकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास मंत्रालय और विज्ञान-तकनीकी समेत कुल 5 मंत्रालयों का जिम्मा लिया है।

24 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था जिसमें 13 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन अगले 3 दिन तक नएनवेले मंत्रियों के विभागों का ऐलान नहीं किया जा सका।

कैबिनेट मंत्री

  • बुलाकी दास कल्ला : ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला-साहित्य-संस्कृति और पुरातत्व। 
  • शांति धारीवाल :  स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, संसदीय मामलात विभाग
  • परसादी लाल : उद्योग एवं राजकीय उपक्रम
  • मास्टर भंवरलाल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा प्रबंधन एवं सहायता
  • लालचंद कटारिया : कृषि, पशुपालन और मत्स्य 
  • रघु शर्मा : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, ईएसआई, सूचना एवं जनसंपर्क
  • प्रमोद जैन भाया : खान एवं गोपालन 
  • विश्वेंद्र सिंह : पर्यटन एवं देवस्थान विभाग 
  • हरीश चौधरी : राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता
  • रमेश चंद मीणा : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
  • अंजना उदयलाल : सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना 
  • प्रतापसिंह खाचरियावास : परिवहन और सैनिक कल्याण विभाग। 
  • सालेह मोहम्मद : अल्पसंख्यक, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं