रीट परीक्षा रद्द कर गहलोत सरकार ने स्वीकारी पेपर लीक की बात – डॉ रामप्रताप

0
330

कांग्रेस से जुड़े हुए, उदंड व हिंसा पर उतारू लोग, भाजपा को कांग्रेस सरकार की जन-विरोधी नीतियों की खिलाफत करने व जनता की आवाज उठाने से रोकना चाहते हैं- बलबीर बिश्नोई
हनुमानगढ़। 
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया पर हुए हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को भाजपा  जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई और पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जिला हनुमानगढ़ द्वारा ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने कहा कि दिनांक 06 फरवरी, 2022 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया राष्ट्रीय राजमार्ग से कोटा से जयपुर आ रहे थे। तालेडा थाना इलाके में उनकी गाडी के आगे ट्रक रोक कर करीब 100 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। हमले में डॉ. पूनियां की सुरक्षा कर रहे सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिये गये और उनका सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की। डॉ. सतीश पूनियां जी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता पिछले दिनों रीट में हुई धांधली और पेपर ऑउट के प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। यह प्रकरण राज्य के 16 लाख युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। इस प्रकरण में सरकार से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लोगों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। क्योंकि सरकार के प्रभावशाली लोग इस प्रकरण में संलिप्त है। इसलिए एसओजी की जॉंच कारगर नहीं लगती है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को डॉ. पूनियां ने दिनांक 23 जनवरी, 2022 को पत्र लिखकर सीबीआई से जॉंच करवाने की मांग कि थी। इसी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरने प्रदर्शन किये थे। इन सबसे बौखला कर, रीट के 16 लाख युवाओं के लिए न्याय की आवाज उठा रहे, डॉ. पूनियां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया है, जिन्हें सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इस तरह की घटना राजस्थान की संस्कृति के विरूद्ध है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस से जुड़े हुए, उदंड व हिंसा पर उतारू लोग, भाजपा को सरकार की जन-विरोधी नीतियों की खिलाफत करने व जनता की आवाज उठाने से रोकना चाहते हैं। जिसे जनहित में भारतीय जनता पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेंगी, इस घटना के दोषियों की गिरफ्तारी तक भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन चलायेगी, जिसकी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्पूर्ण रूप से सरकार की होगी। राज्य में जब प्रमुख विपक्षी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो सामान्य नागरिक की सुरक्षा का क्या होगा। इसलिए आपसे मांग है कि इस प्रकरण में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए सरकार को निर्देशित करें।पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने कहा कि रीट परीक्षा में 16 लाख परीक्षार्थी रोजगार की उम्मीद से परीक्षा में बैठे थे परंतु काग्रेस की राजस्थान सरकार  की नाकामी से राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हुआ है। और अब अपने मंत्रियों को बचाने के लिए सीबीआई जांच ना करवा कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।