मेटों को महिला सुरक्षा सखी का प्रशिक्षण दिया।

0
108

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक आयोजन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की महिला मेटो को महिला सुरक्षा सखी के रुप में प्रशिक्षित किया गया। सखी योजना से महिलाओ व युवतियों में कानून के प्रति जागरूक करना।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रुप में राजीविका जिला प्रबंधक शिव प्रकाश टेलर, अधिवक्ता शिवराज कुमावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यप्रकाश शर्मा,पंचायत प्रसार अधिकारी मिश्री लाल कोली, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार चंदेल एवं सुनिल दाधीच ने महिलाओ के विरुद्ध अपराध के प्रति सुरक्षा के अधिकारों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में पदम कंवर, चिंता मेवाड़ा, समा, मरुधरा राठौर, संतोष तेली, सीमा शर्मा सहित महिलाएं उपस्थित रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।