सरकारी स्कूल की बेटियों को शूज पहनाकर जन्मदिन पर युवाओं व समाज को दिया संदेश

0
82

हनुमानगढ़। 2 नवंबर को हितेश दादरी ने अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से 6 एसएनएम गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल में बेटियों के साथ बनाया मुख्य अतिथि सरपंच नवनीत कौर संधू ने बताया कि हितेश दादरी ने सबसे पहले सभी बेटियों को शूज़ पहना कर आज के दिन की शुरुआत की उसके पश्चात बेटियों के साथ केक काटकर सभी बेटियों को सम्मानपूर्वक बिठाकर  पेस्ट्री ,केक व बिस्किट का अल्प आहार अपने परिवार व बेटियों के साथ स्कूल में किया। मुख्य अतिथि ने गांव व शहर के सभी व्यक्तियों से अपील की इसी तरह बेटियों के साथ अपनी खुशी शेयर करके बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है समाज को इस तरह के प्रयासों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हितेश जैसे युवाओं को जब भी उनकी जरूरत होगी वे हमेशा अपने साथ पाएंगे। हितेश दादरी ने अपनी भावनाएं शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता पिछले 25 वर्षों से समाज सेवा का कार्य जमीनी स्तर पर कर रहे हैं उसी से उन्हें प्रेरणा मिली लीक से हटकर समाज के लिए कुछ नवाचार करने की और अपने जन्मदिन को अनोखा बनाने के लिए उन्होंने प्रधानाचार्य से बात की और कहा की बेटियों को अल्प आहार के साथ- साथ शूज़ पहना कर  जन्मदिन बनाकर युवाओं को एक सकारात्मक संदेश देना चाहते हैं कि वे भी इसी तरह अपना जन्मदिन, सालगिरह या अन्य खुशी का अवसर बेटियों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस मौके पर गांव 6एसएनएम स्कूल के उपप्रधानाचार्य शिवचंद शर्मा ने कहा कि हितेश दादरी की ये पहल युवाओं व समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार व्यक्त किया कि वे इस तरह की पॉजिटिव सोच को हमेशा उचित प्लेटफार्म देकर समाज व युवाओं को प्रेरित करते हैं। बिटिया ज्योति व आरती ने बताया कि हितेश भईया ने आज जो हम सभी बेटियों के साथ अल्प आहार लेकर जो स्पेशल फील करवाया इसको वे कभी नहीं भुला पायेगी हमारी समाज व हमारे युवा भाईयों से निवेदन वे भी इसी तरह अपनी खुशियां अपने आस-पास बेटियों के साथ बांटकर बेटियों को स्पेशल फील करवाकर मुस्कराने का अवसर दे सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।