छोटी बच्चियों के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी

0
152
हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाई गई चाईल्ड हैल्प लाईन द्वारा गुरूवार को बच्चों विशेष रूप से छोटी बच्चियों के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। इनाया फाउण्डेशन के सदस्यों ने बच्चों को गुड टच बैड़ टच के प्रति जागरूक किया। वक्ताओं ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं छोटी बच्चियों को जागरूक करना है। बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते हुए कहा कि किसी के द्वारा अगर आपको गलत स्थान पर स्पर्श किया जाता है तो आपको यह बातें अपने टीचर या फिर अपने अभिभावकों को बिना देरी किए बतानी चाहिए। उन्होने डॉल के माध्यम से छोटे बच्चों को गुड़ टच व बैड़ टच के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से खुलकर अपनी बात रखने को कही। कहा कि पुलिस आप लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। किसी भी तरह की समस्या के निवारण के लिए बच्चों को 112 पर कॉल करने को बताया। आती जाती महिलाओं और लड़कियों से होने वाले छेड़छाड़ से बचने के लिए 1098 पर फोन करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल जसविन्द्र सोढ़ी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।