हनुमानगढ़। मां चिन्तपूर्णी समाज सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए उसके परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया। समिति अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग निक्कू व सचिव हैप्पी धूडिया ने बताया कि समिति द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों का सहयोग किया जाता है। उन्होने बताया कि समिति द्वारा माता के जागरण के माध्यम से एकत्रित धनराशि का उपयोग गौसेवा, जरूरत बेटियों की शादी, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य समाजिक कार्यो में किया जाता है। उन्होने बताया कि समिति सदस्यों को जैसे ही जरूरतमंद परिवार की बेटी के परिजनों द्वारा आवश्यकता जताई तो समिति द्वारा तुरन्त प्रभाव से निर्णय लेते हुए परिवार का सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संरक्षक अमरनाथ सिंगला,अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, सचिव हैप्पी धुड़िया, कोषाध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष विजय सिंगला, बाबुराम, विनोद गर्ग, पवन शर्मा, भगवानदास गर्ग, गुलाब गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।