हनुमानगढ़।शादी ब्याह में सामाजिक बुराई बन चुकी दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए लोग आगे आ रहे है ।ग्राम पंचायत कोहला निवासी राजाराम कांटीवाल ने अपने पुत्रों अशोक कुमार व शिव कुमार की शादी रायसिंहनगर निवासी देवीलाल परिहार की पुत्रियों संजू व नवीना के साथ शगुन के रूप में एक रुपया व नारियल लेकर सम्पन्न करवाकर समाज को दहेज जैसी कुप्रथा को त्यागने का संदेश दिया। शादी में मौजूद हर व्यक्ति कांटीवाल परिवार की इस पहल व अच्छी सोच की तारीफ करता नजर आया।इस मौके पर नंदराम,मनफूल राम, पत्तराम,पोकरमल,सुरजाराम,नेतरा म,लालचंद कांटीवाल आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।