हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव इसी वर्ष के अंत में है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजन के दिलों में तो बस चुकी है और अपनी पार्टी के पार्षदों की नाराजगी तो दुर करने की जिम्मेदारी भी विधायक चौधरी विनोद कुमार व उपसभापति अनिल खीचड़ ने अपने कंधों पर ली है। गत दिनों पूर्व वार्ड में टेण्डर लगने के बाद भी काम शुरू न होने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के पार्षद विकास रांगेरा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई थी और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी भी व्यक्त करते हुए अपना इस्तीफा भी प्रदेशाध्यक्ष को भेजा था। शुक्रवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार व उपसभापति अनिल खीचड़ पार्षद विकास रांगेरा के निवास पर पहुचकर उनकी समस्या को सुना व उन्हे राजी कर कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर पुनः कांग्रेस की सदस्या ग्रहण करवाई।
विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि पार्षद की नाराजगी जायज है और उनकी नाराजगी को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि इस संबध में नगरपरिषद के अधिकारियों से वार्ता की जायेगी और फिर भी किसी दबाव में उन्होने वार्ड में टेण्डर लगे हुए विकास कार्य नही करवाये तो विधायक कोटे से मै खुद बजट देकर यह निर्माण कार्य करूवाउगा परन्तु पार्टी के किसी भी पुराने व नये कार्यकर्ता को नाराज नही रहने दिया जायेगा। पार्षद विकास रांगेरा ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार सुलझे और सरल स्वाभाव के धनी है। जब इनके द्वारा मेरी समस्या व नाराजगी को समझा तो इनके आश्वासन पर मैने मेरी नाराजगी भी छोड़ी है। इस मौके पर भारी संख्या में वार्डवासीव कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।