लोकसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, BJP में शामिल हुआ ये क्रिकेटर, जानिए कहां से लड़ सकते हैं चुनाव

392
13570

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पिछले कुछ समय से ये संभावना जताई जा रही थी लेकिन किसे पता था गंभीर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने का मन बना रहे हैं। बता दें, आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद मौजूदगी में गौतम गंभीर ने बीजेपी ज्वाइन की। खबरों की मानें तो गौतम गंभीर राजधानी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं।

गंभीर ने इस मौके पर कहा, ”मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं। मुझे भरोसा है कि मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। पीएम के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ। देश के कुछ करने का मौका देने के लिए पार्टी का शुक्रिया”।

बता दें हाल ही में गंभीर को पद्मश्री से नवाजा गया है। पिछले साल गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वो एक ऐसे क्रिकेटर है जो अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। गंभीर ने सेना को आर्थिक मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है। इसके साथ वह किन्नार समाज के प्रति अपना समर्थन भी जता चुके हैं।

दिल्ली में जन्मे गंभीर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। वो टीम इंडिया के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे खेल चुके हैं। 37 साल के गंभीर भारत की वर्ल्ड विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। ट्विटर के जरिए दिल्ली सरकार और मुद्दों पर बयानबाजी सवाल पूछने आदि के कारण गंभीर चर्चा में बनने रहते हैं।

ये भी पढ़ें:
भाजपा ने काटा आडवाणी का टिकट, ये है 184 सीटों की पहली लिस्ट
इस पार्टी के कार्यकर्ता ने लड़की से किया बलात्कार, अब नवजात को सड़क पर छोड़ा
Vodafone अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रहा है Amazon Prime Offer, ऐसे उठाएं फ्री Video देखने का लाभ

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here