घायल गो वंश को पहुंचाया गौशाला

0
180

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा रोड पर रघुराजपुरा चोराहे पर गो वंश नंदी का अज्ञात वाहन से टक्करा जाने से दुर्घटना हो गई जानकारी के अनुसार ईटमारिया स्कूल के अध्यापक गोविंद भार्गव ने घायल गोवंश सड़क पर देखा और गौ भक्त सेवक नारायण लाल कुमावत दौलतपुरा को सुचना दी और गौ सेवकों के साथ गो भक्तों की टोली मोके पर पहुंचे और अभीषेक तहनाल , ओमप्रकाश, नारायण कुमावत, गोपाल गाडरी व दिपक कुमावत के सहयोग से शाहपुरा पशुपति नाथ गौ शाला मे पहुचाया ओर डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाया गौ भक्त नारायण लाल कुमावत दौलतपुरा ने बताया की आये दिन मुख्य रोड पर अनेकों एक्सीडेंट होते हैं और गोवंश घायल हो जाते हैं गौ एंबुलेंस नहीं होने से गौ भक्तो को गौ शाला पहुंचाने में समस्या का सामना करना पड़ता है कार्यकर्ताओं ने गो एंबुलेंस की सरकार से मांग की है शाहपुरा क्षेत्र में गौ भक्तो को और गोवंश को परेशानी ना हो और समय पर चिकित्सा मिल जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।