गौशाला एवं नंदी शाला को प्रथम श्रेणी को लेकर जिला स्तर पर मूल्यांकन  किया

0
405

हनुमानगढ़। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर निर्देशक पशुपालन जयपुर द्वारा प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ गौशाला एवं नंदी शाला को प्रथम श्रेणी को लेकर जिला स्तर पर मूल्यांकन  किया गया जिसमें  हनुमानगढ़ टाउन की श्री नंदी गौशाला कल्याण भूमि हनुमानगढ़ टाउन, गोलूवाला की गौशाला को जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ नंदी गौशाला प्रथम श्रेणी की घोषित की । पशुपालन संयुक्त निदेशक निर्देशक डॉ नरेंद्र चाहर व डॉ राकेश गांधी ने बताया निदेशालय गोपालक जयपुर के निर्देशन में श्री नंदी गौशाला कल्याण भूमि हनुमानगढ़ टाउन व गोलूवाला की गोशाला के लिए जिला स्तरीय गोपालन समिति हनुमानगढ़ द्वारा मूल्यांकन के आधार पर वर्ष 2020- 21 की जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ नंदीशाला व गौशाला प्रथम श्रेणी के रूप में चयनित किया गया जिनको आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने स्मृति चिन्ह व पांच हजार का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सम्मान लेने वालों में श्री गौशाला हनुमानगढ़ के अध्यक्ष मनोहर बंसल, सचिव रमेश जुनेजा, नंदी गौशाला के अध्यक्ष विजय रौता, सचिव रमेश कठपाल कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, अजय गर्ग व गोलूवाला गौशाला के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया । इस मौके पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि हनुमानगढ़ टाउन की नंदी गौशाला बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है शहर नन्दियो से मुक्त हो रहा है इसको लेकर पंचायत स्तर पर भी नंदी शालाओं का खोला जाना आवश्यक है उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पंचायत स्तर पर भी नंदीशालाओं को खोलकर गोवंश व नंदीवंश की सार संभाल करें जिसके लिए राज्य सरकार सहायतार्थ है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।