बेेंगलूरू: वरिष्ठ पत्रकार और दक्षिणपंथियों की आलोचक रही गौरी लंकेश की मंगलवार शाम बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गौरी को रात करीब 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं। उनके सिर पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है एक शख्स जिसने सिर पर हेलमेट और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है, गौरी लंकेश की तरफ फायरिंग कर रहा है। करीब 7 राउंड फायरिंग की गई। इसमें से 4 गोली गौरी को लगी, 3 गोली उनके सिर में लगी हैं। शख्स की दूरी गौरी से 10 फिट बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, फुटेज में दो बाइक पर तीन लोग और नजर आ रहे हैं। गोलियों की आवाज से जब पड़ोसी बाहर आए तब तक गौरी अपना दम तोड़ चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
आपको बता दें गौरी ने लंकेश पत्रिका के जरिए ‘कम्युनल हार्मनी फोरम’ को काफी बढ़ावा दिया था । लंकेश पत्रिका को उनके पिता ने 40 साल पहले शुरू किया था और इन दिनों वो इसका संचालन कर रही थीं। साल 2016 में नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट छापना उन्हें भारी पड़ गया था जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। इसके अलावा कई दक्षिणपंथी और सगंठनों से धमकियां मिलती रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी ने कर्नाटक पुलिस आर के दत्ता को बताया था कि उन्हें अपने ऊपर किसी तरह खतरा मड़राने का भय है।
मौत से पहले किया ट्वीट:
सोशल मीडिया गौरी की काफी चर्चा हो रही है। इससे भी जाते उनके अंतिम ट्वीट को लोग री-ट्वीट कर रहे है। गौरी का ट्विटर हैंडल छानने पर मिला कि उन्होंने अपनी मौत से पहले एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि ”मुझे ऐसा क्यों लगता है कि हममें से कुछ लोग अपने आपसे ही लड़ाई लड़ रहे हैं। हम अपने सबसे बड़े दुश्मन को जानते हैं। क्या हम सब प्लीज इस पर ध्यान लगा सकते हैं” इसके साथ ही उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों पर एक लिंक भी शेयर किया। गौरी की मौत के बाद भी लोगों की उनके ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।
सवाल बस एक ही है मजबूत पत्रकार से आखिर खतरा किसे था? गौरी जैसे कई पत्रकार अपनी बेबाकी के कारण मारे जाते है। लेकिन अपराधी फिर भी सरेअाम घूमते हैं।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- पहलाज निहलानी की फिल्म जूली 2 का बेहद बोल्ड ट्रेलर रिलीज, देखिए Video
- कंगना-ऋतिक का ये वायरल Video देख, आ जाएगा बाकी एक्टर्स को पसीना
- 6 भारतीयों ने गाया फीफा अंडर-17 विश्वकप का अधिकारिक गाना, देखिए VIDEO
- 10 पास के लिए इस सरकारी विभाग में बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन
- इन 5 कारणों की वजह से लड़कियां नहीं देती WhatsApp पर लड़कों को रिप्लाई
- कैसे पहचान करेंगे कि आपके आस-पास कोई ब्लू व्हेल चैलेंज खेल रहा है या नहीं?
- Video: कंपनी ने भगवान गणेश को मीट के ऐड में दिखाया, भड़की हिंदू कम्युनिटी
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)