कांग्रेस के झंडे के साथ निकली गौरव पदयात्रा

0
180

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा में कांग्रेश के झंडे के साथ गौरव पथ यात्रा निकाली गई जानकारी के अनुसार दिलीप गुर्जर ने बताया कि एआईसीसी व पीसीसी के निर्देश पर भीलवाड़ा ज़िले के कांग्रेस के सभी सम्मानित वरिष्ठ नेतागण आजादी की गौरव पदयात्रा निकाली गई।पदयात्रा शाहपुराब्लॉककेतस्वारियाखुर्द-बड़ेसरा चौराहे शुक्रवार की यात्रा का समापन त्रिमूर्ति चौराहे पर हुआ जिसमें नगरपालिका के सभी सम्मानित पार्षदगण व कार्यकर्ता शामिल हुए शनिवार को प्रातः सात बजें त्रिमूर्ति चौराहे से फुलिया गेट केकडी चौराहा फुलियाँ गेट अरणिया घोड़ा से डोई का खेड़ा चौराहे , डोई का खेड़ा से राज़्यास चौराहे राज़्यास चौराहे से बड़ला चौराहे से सांगरिया चौराहे तक सांगरिया चौराहे से धनोप माता जी तक की पदयात्रा के लिए इस मौके पर मुख्यतः विजय कुमार टेलर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी जिला महासचिव रामेश्वर लाल सोलंकी नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, कांग्रेस नेता राजकुमार बेरवा पप्पू भारद्वाज रमेश सेन नमन ओझा संदीप जीनगर जयंत जीनगर कांग्रेस प्रवक्ता हितेश शर्मा आदि मौजूद रहे
गौरतलब है कि कांग्रेस को मज़बूती प्रदान करने व आपसी भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द क़ायम रखने के उद्देश्य से निकाली जाने वाली कांग्रेस पार्टी की पद यात्रा में सभी कांग्रेसजन बढ़चढ़ कर यात्रा में भाग लेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं