गौ सेवकों ने लंपी रोग से बचाव के लिए गोवंश पर रोग निरोधक जल का छिड़काव किया

201

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड एवं कस्बे में जानवरों में फेल रही वैश्विक बीमारी लंपी रोग के बचाव के लिए गोवंश पर नीम फिटकरी डिटॉल अजवाइन एलोवेरा जेसा औषधीय युक्त पानी तैयार कर जानवरों में गोवंश ऊपर छिरका जा रहा है जिससे गोवंश को राहत मिले और रोग अपने पैर ना पसार सके और मानव जीवन पर कोई खतरा ना आए इस कार्य के लिए औषधि युक्त पानी तैयार कर ट्रैक्टर के द्वारा छिड़काव किया जा रहा है इस कार्य में मनीष गुर्जर ललित गुर्जर देव किशन प्रजापत कन्हैया लाल प्रजापत युवराज रेगर योगेश प्रजापत जगदीश गुर्जर उदय तेली मोडुराम गुर्जर रामपाल सोनी कार्तिक गुर्जर आदि गो पशुसेवकों द्वारा पुनीत कार्य किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।