दिल्ली: तुगलकाबाद में कंटेनर डिपो से गैस रिसाव से 250 छात्राएं पीडि़त, DM करेंगे जांच

0
470

दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित एक स्कूल के समीप शनिवार सुबह एक कंटेनर से हुए गैस रिसाव से खलबली मच गई। इसकी चपेट में आने से रानी झांसी स्कूल के 250 छात्राएं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर दमकल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं।

उधर, इस मामले में दिल्‍ली सरकार के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सीसोदिया ने कहा कि गैस रिसाव की वजह से 110 छात्राओं ने आंखों में जलन की शिकायत की थी। उन्हें पास के 3 बड़े अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है । मेरी छात्राओं और डॉक्टर्स से बात हुई है, सबकी हालात सामान्य है । कंटेनर डिपो से गैस लीक होने के मामले की जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कहा है।

वहीं, गैस लीक की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। इलाके में राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लीक होने के बाद गैस तेजी से फैल गई और इसकी चपेट में कई छात्र आ गए।

tughalkabad_gas_leak_1494043297
तुगलकाबाद में रानी झांसी स्कूल के पास कंटेनर से यह गैस का रिसाव हुआ। स्कूल की एक शिक्षिका ने बताया कि सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्होंने आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत की।

इसके बाद करीब 50 से 60 बच्चों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। शिक्षिका ने बताया कि कई बच्चे बेहोश हो गए थे। वहीं, स्कूल के गार्ड का कहना है कि सुबह पांच बजे से ही गैस का रिसाव हो रहा था।

tughalkabad_gas_leak_1494045069

पुलिस के मुताबिक तुगलकाबाद के कस्‍टम इलाके में यह घटना घटी। कंटेनर डिपो से गैस लीक होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया जा रहा है। दिल्‍ली फायर सर्विस के अधिकारियों को सबेरे करीब 7:35 मिनट पर घटना के बारे में सूचित किया गया। फायर विभाग का कहना है कि हालांकि गैस लीक होने की वजह का अभी तक कारण स्‍पष्‍ट नहीं है लेकिन इसको नियंत्रित करने के लिए सात टीमें वहां भेजी गई हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें : 

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)