गारमेंट्स व्यवसायियों को दिलाया नो मास्क नो एंट्री संकल्प

0
357

संवाददाता भीलवाड़ा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा ( रज़ि.) द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सहभागिता निभाते हुए जॉन 7 में नागोरी गार्डन , महावीर पार्क , पेच एरिया, नेताजी सुभाष मार्किट में चलाए गए कोरोना जागरूकता अभियान के तहत गारमेंट्स वव्यापारियों ने नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत बिना मास्क पहने आये ग्राहकों को दुकान में एंट्री नही देने का संकल्प लिया ।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया की जनजागरूकता अभियान में जोन 7 के समन्वयक व्याख्याता रोहित शर्मा, पार्षद वार्ड नम्बर 24 विजय लड्ढा , नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक गोविंद चन्नाल, जमादार छोटू चन्नाल, श्यामलाल नकवाल , रवि नकवाल एन सी की कैडेट्स राजनंदिनी वैष्णव, मनीषा बैरवा , बीएलओ सुभाष तम्बोली ,संस्थान के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग , सहित जॉन 7 की पूरी टीम ने महावीर पार्क चौराहे पर रोको टोको अभियान के तहत 400 मास्क वितरित किये एवं वाहनों , दुकानों पर स्टिकर चिपकाकर पेम्पलेट वितरित किए । इसकी के साथ ऑनलाइन फ़ूड सप्लाई चैन , सिक्योर मीटर, सिटी सेंटर माल के कर्मचारियों ने नो मास्क नो एंट्री का संकल्प लेते हुए जागरूकता अभियान का समर्थन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।