शाहपुरा क्षेत्र के गर्ग को उज्जैन मे मिला आर्यभट्ट सम्मान

0
94

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय क्षेत्र के कोठियाँ निवासी आचार्य पण्डित श्यामसुन्दर गर्ग एवं शाहपुरा के आमली बंगला निवासी पण्डित नवीन कुमार गर्ग को उज्जैन में सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार विक्रम विश्वविधालय उज्जैन मे महाराज विक्रमादित्य शोध पीठ, पूर्ण श्री फाउंडेशन ,अश्विन शोध पीठ , कालिदास अकादमी की और से विश्व ज्योतिष दिवस के उपलक्ष्य मे मध्यप्रदेश सरकार व भारत सरकार के सहयोग से विक्रमोउत्सव मनाया गया। विक्रम संवत् के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य मे विक्रम महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम मे 7अप्रेल को कोठियाँ निवासी आचार्य पण्डित श्यामसुन्दर गर्ग को प्राच्य विद्या संकलन व ज्योतिषविद्या मे अमूल्य पांडुलिपियों का संग्रह करने पर व फलित ज्योतिष करने पर अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना दिल्ली के राष्टीय सचिव डाँ बालमुकुन्द पाण्डे ,पद्म श्री डाँ भगवती लाल राजपुरोहित पूर्व निदेशक महाराज विक्रमादित्य शोध पीठ उज्जैन। प्रो॰ अखिलेश कुमार पाण्डे कुलपति विक्रम विश्विद्यालय उज्जैन द्वारा 2024 का आर्यभट्ट सम्मान दिया गया। आचार्य श्याम सुन्दर गर्ग ने प्राच्य विद्या व ज्योतिष की अमूल्य पांडुलिपियाँ विक्रम विश्व विधालय के शोधार्थीयों के लिये संग्रहालय मे भेंट की।आयोजित कार्यक्रम मे शाहपुरा के आमली बंगला निवासी पण्डित नवीन कुमार गर्ग को दैवज्ञ सम्मान व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे देश के कई ज्योतिषी इतिहास कार पुरातत्व विद मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।