महात्मा गांधी स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत कचरा पात्र भेंट

0
797

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में महात्मा गांधी स्वच्छता,जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गांगलास मे कचरा पात्र भेट किया गया तथा सभी सदस्यों ने स्वच्छता श्रमदान करके मानवता का परिचय दिया। गांगलास ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास कुमावत ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में हमें स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना होगा तथा हमें अपने घरों के आसपास एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। स्वच्छता को अपनाकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। आसीन्द ब्लॉक ऑडिनेटर मुकेश कुमार जाट ने सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद युवा सस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षण मनीष कुमार सुवालका खेल सचिव शिवराज गुर्जर राजू लाल रेगर गणपत लाल रेगर आदी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।