रौट्रैक्ट क्लब द्वारा गरबा महोत्सव का उद्घाटन

0
45

हनुमानगढ़। रौट्रैक्ट क्लब द्वारा गरबा महोत्सव का उद्घाटन एनएच 54 आउटलेट पर रविवार को सुबह सांस्कृतिक प्रदर्शनी के साथ किया गया। उक्त प्रदर्शनी का उद्धाटन विधायक प्रतिनिधि व पूर्व सभापति संतोष बंसल ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया। उक्त प्रदर्शनी में संस्कृति से जुड़ी मुख्य आकर्षक वस्तुएं की स्टॉल लगाई गई, जिसका आमजन ने खूब लुत्फ उठाया। प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं में पारम्पिक परिधान के प्रति विशेष रूचि दिखाई दी। आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष पारस गर्ग ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत शाम को भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं परिवार समेत गरबा नृत्य में भाग लेंगी उन्होने बताया कि मुख्य रूप से गरबा गुजरात का त्यौहार है और नवरात्रों में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए यह किया जाता है।

मुख्य अतिथि संतोष बंसल ने बताया कि देश की संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रमों का आयोजन प्रेरणादायक है इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सोनू बंसल ,भारत भूषण कोशिक ,विजय बंसल ,हर्षा गर्ग ,ममता कोशिक,रेखा बंसल ,दीपमाला,रिणू बंसल,मीना मित्तल,आशा मित्तल,ज्योति मित्तल,पूर्व अध्यक्ष पारस गर्ग , रोटरैक्ट पिंक की अध्यक्ष मनीषा सिंगला, सचिव गुंजन गजरा , कोषाध्यक्ष हर्षिता मुद्ग़िल, सदस्य कंचन गुप्ता, आस्था गर्ग, रजत तंवर, विषु शर्मा, गगन बंसल आदि सदस्य मौजूद थे। और अंत में क्लब अध्यक्ष मनीषा सिंगल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।