शाहपुरा के झूलेलाल मंदिर में गरबा महोत्सव का समापन

806

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर में नवरात्रा महोत्सव के दौरान आयोजित किए गए गरबा महोत्सव का समापन महानवमी के दिन रात्रि में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। गरबा महोत्सव के दौरान नवरात्रा के नौ ही दिन यहां गरबा का आयोजन कोरोना गाइडलाईन के अनुरूप सिंधी समाज की महिलाओं व बच्चों द्वारा किया गया। प्रतिदिन माता की आरती के बाद यहां उत्साह पूर्वक गरबो का आयोजन किया गया। नवमी के दिन समापन अवसर पर समाज की महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा धारण कर गरबा किया व बच्चों ने यहां आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं व बच्चों को समापन पर सम्मानित भी पुरस्कार देकर किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।