गणपति महोत्सव का समापन मूर्ति विर्सजन के साथ हुआ

0
63

हनुमानगढ़। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित पहले गणपति महोत्सव का समापन मंगलवार को मूर्ति विर्सजन के साथ हुआ। इससे पहले समिति सदस्यों ने पंडित सुधांशू महाराज के सानिध्य में शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ में आहुति डाली। इसके पश्चात अध्यक्ष अश्विनी नारंग के नेतृत्व में गणपति बप्पा की मूर्ति को सजी धजी पालकी में विराजमान कर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ……., मां गोरा के लाड़ले की जय……. के जयकारों के साथ विर्सजन यात्रा निकाली। विर्सजन यात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई गंगानगर रोड़ स्थित नहर पहुची, जहां मूर्ति विर्सजन किया गया। अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि पूरे 11 दिन तक गणेश जी महाराज की सुबह शाम विशेष आरती व श्री काशी विश्वनाथ महिला मण्डल के द्वारा नियमित संकीर्तन के बाद आज गणपति बप्पा को विदा किया गया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति संस्थापक व अध्यक्ष अश्विनी नारंग, उपाध्यक्ष रामचन्द्र बाघला, सहसचिव चिमन मित्तल बब्बू, सचिव महावीर शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक नारंग, हरीश कत्याल, सुरेश गुप्ता, विजय भूतना, मैनेजर दौलतराम शाक्य, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।