गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ  

0
44

हनुमानगढ़। टाउन स्थित सोनी मार्केट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 34 वां गणेश महोत्सव का समापन सोववार को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। स्वर्णकार समाज समिति अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया प्रातः गणेश जी महाराज की महा आरती के पश्चात विसर्जन यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई जो टाऊन के मुख्य बाजार से बैडबाजो,सैनिक बैड,हड़िपा ढोल पार्टी,महाराष्ट्र से आई बैड पार्टी व डी.जे के धूण पर गुलाल उढाते नाचते गाते निकले। शोयात्रा में राधाकृष्ण व शिव पार्वती कि झांकि व गणेश जी कि शोभायात्रा का दुकानदारो ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया । विसर्जन यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु बप्पा की मूर्ति के पीछे पीछे नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जैसे गीतों पर झूमते दिखे। श्री गणेश जी कि मूर्ति का विसर्जन गंगानगर रोड़ पर स्थित नहर में किया। इस मौके पर स्वर्णकार समाज समिति व मराठा मण्डल के सदस्य उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।