गणपति बप्पा को लगा 56 भोग, आज होगा विर्सजन

0
186

हनुमानगढ़। जंक्शन की भट्टा कॉलोनी स्थित सिंदूरी बालाजी मन्दिर में मनाये जा रहे छठे गणेश महोत्सव के तहत गुरूवार को बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। इस मौके पर विशेष महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें मोहल्ले की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। महाआरती से पूर्व मोहल्ले की महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें आजा आजा घर मेरे अब आजा, गणराजा शिव गौरा के लाल…. एक दन्त हो तुम तो देवा मोदक भोग लगाते हो, विघ्न को हरने तुम तो देवा दौड़े यूँ चले आते हो……. जैसे भजनों का गुणगान कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। शाम को आयोजित महाआरती में मोहल्लेवासियों ने उत्साह से भाग लिया जिसमे क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त छठा गणेश महोत्सव का आयोजन सिन्दूरी बालाजी मंदिर में किया गया है। 9 सितम्बर को बप्पा का विसर्जन धूमधाम से नाचते गाते हुए किया जायेगा। गणेश उत्सव को सफल बनाने में मोहल्ले की महिलाओं का बहुत योगदान रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।