अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, पिकअप चालक गिरफ्तार

0
175

शाहपुरा शाहपुरा जिले में आम जन में विश्वास,अपराधियों में डर का वाक्य पुलिस सफलता की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने जिले में अवैध पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा, वृत अधिकारी वृत जहाजपुर अजीत सिंह के सुपरविजन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पूरे जिले की पुलिस सक्रिय हो गई। हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बलबीर खां जहाजपुर थाना प्रभारी मय जाब्ता विंध्या भाटा गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप इसके साइड में अंग्रेजी में बालाजी लिखा हुआ है देवली की तरफ से अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की और नाकाबंदी के दौरान रात को पिकअप नंबर राज 06 जी सी 6090 देवली की तरफ से आई। चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने भागते पिकअप को रोक लिया।

चालक से पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम मुकेश पुत्र मूलाराम गाडरी उम्र 23 साल निवासी डोहरिया हाल नाहर सागर भीमपुरा थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा होना बताया। पिकअप को चेक किया तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। चेक किये तो किंग फिसर बीयर के 88 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन मे बीयर की 24 केन 500 एमएल कुल 2112 केन, ग्रीन लेबल व्हिष्की अग्रेजी शराब के 18 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन मे 12 बोतल 750 एमएल कुल 216 बोतल, ग्रीन लेबल व्हिस्की अग्रेजी शराब के 55 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन मे 48 पव्वे 180 एमएल कुल 2640 पव्वे, ब्लेंडर प्राइड अग्रेजी शराब के 9 कार्टून, प्रत्येक कार्टुन मे 24 अद्धे 375 एमएल कुल 216 अद्धे, रॉयल अग्रेजी शराब के 10 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन मे 48 पव्वे 180 एमएल कुल 480 पव्वे एवं मैजिक मोमेंट अग्रेजी शराब के 2 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन मे 12 बोतल 750 एमएल कुल 24 बोतल मिली।

चालक मुकेश गाडरी से उक्त बीयर व अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में रख पिकअप मे परिवहन का परमिट व लाईसेन्स नही होना पाया जाने पर शराब के 182 कार्टूनों को जब्त कर आरोपी मुकेश गाडरी को गिरफ्तार किया गया। थाना जहाजपुर पर प्रकरण सख्या 94/2024 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी एक्ट 1950 मे दर्ज होकर अनुसंधान जारी है। जब्त शराब की कीमत 10.60 लाख रुपए आंकी गई।
कार्यवाही में जहाजपुर थाना अधिकारी नरपत राम बाना, अयूब खान थाना अधिकारी हनुमान नगर, बालवीर खान उप निरीक्षक थाना जहाजपुर, मनीष कांस्टेबल थाना हनुमान नगर, जीवराज कांस्टेबल थाना जहाजपुर, टीकम कांस्टेबल थाना जहाजपुर आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।