गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापना

734

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में गणेश चतुर्थी के पर्व पर “श्री गणेश मित्र मंडल व महोत्सव समिति” के तत्वावधान में ब्रम्हा अखाड़ा स्थित गणेश मंदिर पर गणेश प्रतिमा स्थापना व पूजा-पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल-समिति के प्रवक्ता रवि कुमार साहू ने बताया कि पं. दिनेश शर्मा द्वारा किये गये मंत्रोचर के बीच मंडल समिति अध्यक्ष मनजीत कुमार सेन, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वैष्णव, महासचिव बबलू सामरियाँ, कोषाध्यक्ष राजू सोनी, सचिव बसन्त माली, संगठन मंत्री गौरव प्रजापत व अन्य सदस्यों के द्वारा अनन्त चतुर्दशी पर विसर्जन की जाने वाली ईको फ्रेण्डली गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई एवं पूजा-पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कोरोना महामारी के चलते सरकारी आदेशो की पालना करते हुए इस बार प्रतिवर्ष की तरह आयोजित भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम निरस्त रखा गया एवं कार्यक्रम को रस्मी तौर पर आयोजित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।