महिला सत्संग मण्डल द्वारा गणेश महोत्सव का आगाज

0
276

Rajasthan #Hanumangarhnews #Localnewsमहिला सत्संग मंडल की सभी सदस्या बड़े ही उत्साह से भाग लेती है । उन्होंने बताया महिला सत्संग मंडल द्वारा रोजाना शाम को मंदिर में भजन कीर्तन किया जाता है व समय-समय पर उत्सव  मनाए जाते हैं । इस सत्संग में जो भी दान इकट्ठा होता है व भंडारो व गौशालाओ में दान दिया जाता है । इस मौके पर प्रेम कुमारी शर्मा, लक्ष्मी देवी खदरिया, उषा ढाबी वाल, मधु सेतिया, रंजू सेतिया, रितु छाबड़ा, पुष्पा हिसारिया, निर्मला हिसारिया, सुनीता हिसारिया, कौशल्या पेड़ीवाल, उमा बंसल, सुनीता मुंडेवाला, उर्मिला देवी, सरला गर्ग,सुलोचना देवी,विमला मटीली वाला, नीतू, पुष्पा महिपाल आदि महिलाओं ने इस उत्सव में भाग लिया व भजनों पर नृत्य किया। उसके पश्चात गणेश जी की आरती की गई व लड्डू,मोदकों का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।