हाईमास्क लाइट लगने से  आपराधिक घटनाओं में आएगी कमी: गणेश बंसल

0
345

-लाखो की लागत से हाईमास्क लाइट का शुभारंभ
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा अपराधिक घटनाओं में कमी लाने और शहर को जगमग करने के उद्देश्य से लाखों की लागत से शहर में जगह-जगह हाई मास्क लाइट लगाई जा रही है, इसी के तहत गत रात्रि को टाउन ट्रैफिक थाने के सामने मेन हाईवे पर लाखों की लागत से नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ,पार्षद अर्चित अग्रवाल, व्यापारी रमन गर्ग, ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिल चिंदा सहित समस्त वार्डवासियों ने सयुक्तरूप से हाईमास्क लाइट का शुभारंभ किया है। नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि शहर में अब तक अनेको हाईमास्क लाइट लग चुकी हैं और कई हाईमास्क लाइट लगना शेष है। उन्होंने बताया कि हाई मास्क लाइट लगने से अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा एक सर्वे कर दुर्घटना संभावित एवं अपराधिक घटनाओं के क्षेत्र को चिन्हित किया गया है जिस पर क्रमवार हाई मास्क लाइट लगाने के प्रोजेक्ट तैयार किए गए है। पार्षद अर्चित अग्रवाल ने बताया कि जब हमने नगरपरिषद का कार्यभार ग्रहण किया था तो नगरपरिषद कर्जे में डूबी हुई थी लगभग 1 साल के मध्य सभापति गणेश बंसल के प्रयासों से नगरपरिषद को कर्जे से उभारा भी है और शहर में विकास कार्य की गति को चार गुना बढ़ाया है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि सकारात्मक सोच के धनी गणेश बंसल की विकासशील सोच का परिणाम है कि कोरोनाकाल का सामना करते हुए भी नगरपरिषद की हालत पहले से बहुत अच्छी है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से मुख्य मार्गों पर सड़क निर्माण की समस्या थी जोकि विधायक चैधरी विनोद कुमार और सभापति गणेश राज बंसल के प्रयासों से हल हो पाई है। उन्होंने आमजन को विश्वास दिलाया कि आगामी 4 वर्षों में  हनुमानगढ़ बड़े और विकसित शहरों की गिनती में आएगा। इस मौके पर सुमित गर्ग, संदीप जिंदल, आशु दादरी, सौरभ सिंगला, रमन गर्ग, अनिल चिंदा, अभिनंदन खुराना,  एडवोकेट अरुण शर्मा सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।