गांधीनगर निवासियों ने की सुरक्षा द्वार लगाने की मांग

303

संवाददाता भीलवाड़ा।भीलवाड़ा शहर कांग्रेस महासचिव निसार सिलावट के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई भीलवाड़ा नगर परिषद द्वारा शहर के कई वार्डों में सुरक्षा द्वार लगाये जा रहे हैं। गांधीनगर में आमजन की सुरक्षा हेतु नगर परिषद द्वारा सुरक्षा द्वार लगाये जाये ताकी वहां पर चोरी पर अंकुश लगाया जाये वार्ड नंबर 18 गांधीनगर के आसपास जैसे प्रमुख रोड, बीएसएल रोड, गणेश मंदिर रोड, शनि देव मंदिर रोड, होटल अमर पैलेस, पुराना आरटीओ रोड, टेक्सटाइल मार्केट, विशाल मेगा मार्ट, गुप्ता हॉस्पिटल, इस्लामिया स्कूल के आसपास, गाडरी खेड़ा, सिलावट मोहल्ला, नया आबादी, हुसैनी चोक, जंगी चोक के आसपास सुरक्षा द्वार गेट लगाये जावे। ताकी आमजन की सुरक्षा हो सके व असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके। आयुक्त से मांग कि गई वार्ड नं. 18 गांधीनगर, भीलवाड़ा मे अतिशीघ्र सुरक्षा द्वार गेट लगाये जाने का आदेश प्रदान फरमावे। ज्ञापन में बशीर सिलावट, इमरान सिलावट, इस्लाम कल्लू, शहजाद, कन्हैया, आदि लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।