महाभारत की गांधारी ने बढ़ाया बच्ची का हौंसला

0
845

हनुमानगढ़ । निकेलोडियन मांटेसरी स्कूल में महभारत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई ,बच्चें महाभारत के विभिन्न किरदारों में विद्यालय आए व अभिनय करते नज़र आए , कला व हिन्दी के आचार्य रोमी साहेब ने बताया की बच्चों को महाभारत व गीता जैसे महान ग्रंथों का ज्ञान होना चाहिए इसलिए हमने एक छोटी सी पहल की है । पांच साल की छोटी बच्ची इनाया ने गांधारी का किरदार निभाया था व महाभारत (2013) में गांधारी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रिया दीपसी ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो शेयर किया व बच्ची का हौंसला बढ़ाया । इस कार्यक्रम के न्यायधीश के रूप में कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान व पवन जी शर्मा आए व उनके साथ सहयोगी मित्र शुभम पारीक आए थे ।
इस कार्यक्रम के दौरान  प्रधानाध्यापिका श्री मति अल्का गोयल, उप प्रधानाध्यापिका श्री मति रीना ऐरन ,विद्यालय निर्देशक श्री मति गुंजन अग्रवाल व रोहित अग्रवाल  श्री मति शशि ,रुकसाना बानो, तरुणा, प्रियंका, वन्दना, एकता, अंजली, प्रीति, रजनी, नीतू, पलक, पूनम, अनुप्रिया उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]