गगरानी बने राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार के उपाध्यक्ष

245

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की बैठक जयपुर में हुई। जिलाध्यक्ष मुरली ईनाणी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उदयपुर संभाग की मंडियों में संगठन की सक्रियता को बढ़ाने एवं व्यापारियों के हितार्थ चर्चा हुई। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक एवं मंडी व्यवसाय शिवकुमार गगरानी को प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इधर गगरानी की नियुक्ति पर यहां कृषि मंडी समिति स्थित व्यापारियों में खुशी व्याप्त हो गई।गगरानी का यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।